विंडोज ८ में अप्लिकेशन के इन्टरनेट से न जुड़ पाने सम्बन्धी समस्या का हल.
बहुत लोग विन्डोज़ ८ में एक समस्या का सामना कर रहे हैं. बिंग, न्यूज़ और मौसम जैसे अप्लिकेशन इन्टरनेट से जुड नहीं पाती. मैंने भी इस समस्या का करीब २ महीने तक बिना कोई हल प्राप्त किये सामना किया. विन्डोज़ ८ एक अपेक्षाकृत नया ओ.एस. है, और माइक्रोसॉफ्ट इसके लिए एही हल बताता है की अपने पी.सी. को रिफ्रेश करें. लेकिंग यदि आपके पी.सी. पर बहुत सारे कीमती प्रोग्राम इंस्टाल किये हुए हैं तो आप शायद यह नहीं करना चाहेंगे. मेरे साथ भी येही समस्या थी.
आज सेत्तिंग्स के साथ खेलते हुए मुझे इस समस्या का कारण पता चल गया और मैं हैरान रह गया की इसका समाधान कितना आसान था! समस्या असल में इन्टरनेट बांटने की एक सेट्टिंग के साथ है, जो मेट्रो स्टाइल के इन्टरनेट एक्सप्लोरर को अत्यंत संकुचित बना देती है. आपको केवल शेयेरिंग को बंद करना है. यह करने की प्रक्रिया निम्न है:
१) चार्म्स मेनू पर जाइए.
२) सेत्तिंग्स के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
३) "Internet access" के आप्शन पर क्लिक्क कीजिये.
४) अपने जारी इन्टरनेट कनेक्शन पर दायाँ क्लिक कीजिये.
५) "Turn sharing on or off" पर क्लिक कीजिये.
५) "No, don't turn on sharing or connect to devices" पर क्लिक कीजिये.
बस. अब आपके अप्लिकेशन इन्टरनेट से जुड पायेंगे.
अभिनन्दन
सत्य प्रकाश शुक्ल
उपनाम
- Log in to post comments