Lekhak.org में आपका हार्दिक स्वागत है
प्रिय लेखकों एवं भावी लेखकों!
क्या आप एक लेखक या कवि हैं? क्या आप किसी चीज़ या विषय पर स्वतंत्र विचार रखते हैं जिसे आप दुनिया से बांटना चाहते हैं? यदि हाँ, तो lekhak.org आपके लिए ही बना है| आप कुछ भी लिख सकते हैं जो की आप दुनिया से सांझा करना चाहते हैं| (बशर्ते वह किसी की भावनाओं को आहात न करे और हमारे आचार के नियमों के अनुकूल हो)| यदि आप lekhak.org के लिए लिखना चाहते हैं तो "संपर्क करें" लिंक पर क्लिक करें एवं अपने विषय में और अपनी कुछ रचनाओं के विषय में जानकारी दें|
अतः इस वेबसाइट को देखते रहिये. इसमें लगातार आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए नित-नए सुधार होते रहेंगे.