कन्यादान
दान करे क्या कोई दुनिया में
जैसा दान किया मैंने,
दिल का एक टुकड़ा ही दे डाला,
अहा! कैसा दान किया मैंने.
जिस बेटी को जब चोट लगी,
एक टीस उठी मेरे दिल से.
आज दिल पर पत्थर रखकर,
उसी बेटी को दान किया मैंने.
ये कैसा दान किया मैंने!
बेटी क्या! एक सहारा थी.
सारे घर का उजियारा थी.
आज घर में अंधियारा है,
दिए को दान किया मैंने.
ये कैसा दान किया मैंने!
उपनाम
- Read more about कन्यादान
- Log in to post comments
ऐ देश तुम उनको याद करो!
रुक कर पल भर के लिए ज़रा,
ऐ देश तुम उनको याद करो.
जो मिटा गए अपनी हस्ती,
इस देश की लाज बचाने को,
उनको नहीं तो कम से कम,
उनकी यादों को आबाद करो.
देश की खातिर मरे मिटे,
क्या जोशे जुनून था वो.
जो गिरा गए इस धरती पर,
पानी नहीं था, खून था वो.
उनके उस खून की लाज रखो,
यूँ देश को ना बर्बाद करो.
रुक कर पल भर के लिए ज़रा,
- Read more about ऐ देश तुम उनको याद करो!
- Log in to post comments
गाँधी - तब और अब!
प्रिय मित्रों,
आज मुझे यह पोस्ट लिखते हुए डर लग रहा है कि लोग पता नहीं इसका क्या अर्थ निकाल लें और इस पर किस प्रकार कि बहस शुरू हो जाये! वैसे यह अपने आप में विडम्बना ही है कि गाँधी के बारे में लिखते हुए किसी को डर लगता हो.
- Read more about गाँधी - तब और अब!
- Log in to post comments
हमारा लोकतंत्र
लोकतंत्र है आज देश में,
बाढ़ आ गयी नेता की.
नेताओं की बाढ़ देख,
याद आती द्वापर-त्रेता की.
राम और कृष्ण नहीं,
याद आते हैं रावण और शकुनी मामा.
मातृभूमि का हर के चीर,
दुशाशन करता हंगामा.
कुरुक्षेत्र था एक बस तभी,
आज हुआ देश व्यापी.
रुधिर बहा करता गलियों में,
जिसे देख जनता काँपी.
चुनाव होता है आज इस तरह,
यूं जनता ने वोट दिए,
चुनना था जनता को इनमें
किसने सबसे कम खून किये!
अभिनेता बने हैं नेता आज,
नेता अब अभिनय करते हैं,
अभिनय-नीति का फर्क मिटा यूं,
खाई मिति नेता और अभिनेता कि.
- Read more about हमारा लोकतंत्र
- Log in to post comments
विंडोज ८ में अप्लिकेशन के इन्टरनेट से न जुड़ पाने सम्बन्धी समस्या का हल.
बहुत लोग विन्डोज़ ८ में एक समस्या का सामना कर रहे हैं. बिंग, न्यूज़ और मौसम जैसे अप्लिकेशन इन्टरनेट से जुड नहीं पाती. मैंने भी इस समस्या का करीब २ महीने तक बिना कोई हल प्राप्त किये सामना किया. विन्डोज़ ८ एक अपेक्षाकृत नया ओ.एस. है, और माइक्रोसॉफ्ट इसके लिए एही हल बताता है की अपने पी.सी. को रिफ्रेश करें. लेकिंग यदि आपके पी.सी. पर बहुत सारे कीमती प्रोग्राम इंस्टाल किये हुए हैं तो आप शायद यह नहीं करना चाहेंगे. मेरे साथ भी येही समस्या थी.
उपनाम
Lekhak.org में आपका हार्दिक स्वागत है
प्रिय लेखकों एवं भावी लेखकों!